मंगेया में डेढ़ घंटे जाम की सड़क, जख्मी का चल रहा इलाज
Advertisement
सिवाईपट्टी में पुलिस पर हमला दारोगा के साथ की मारपीट
मंगेया में डेढ़ घंटे जाम की सड़क, जख्मी का चल रहा इलाज मीनापुर : सिवाईपट्टी थानाक्षेत्र के मंगेया बाजार पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. ठोकर मार कर भाग रहे सफारी गाड़ी को नहीं पकड़े जाने से नाराज लोगों ने दारोगा रामजी राम के साथ मारपीट भी की. […]
मीनापुर : सिवाईपट्टी थानाक्षेत्र के मंगेया बाजार पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. ठोकर मार कर भाग रहे सफारी गाड़ी को नहीं पकड़े जाने से नाराज लोगों ने दारोगा रामजी राम के साथ मारपीट भी की. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
सोमवार की दोपहर बाद सुरजन पकड़ी गांव के आलोक राय दिल्ली से मुजफ्फरपुर उतरने के बाद ऑटो पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. वह जीरोमाइल से आटो पर किनारे पर बैठकर घर की तरफ लौट रहे थे. इसी बीच मंगेया पहुंचते ही शिवहर की तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही सफारी गाड़ी ने ठोकर मार दिया. वे गिरकर जख्मी हो गये. सिवाइपट्टी पुलिस ने भी गाड़ी पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन नहीं पकड़ी जा सकी.
आक्रोशित लोगों ने मंगेया बाजार को जाम कर दिया. काफी देर के बाद सिवाइपट्टी पुलिस खाली हाथ लौटी. लोगों को शक है कि पुलिस ने आरोपी को मैनेज कर लिया. मौके पर पहुंचे सिवाइपट्टी थाना के दारोगा रामजी राम से झड़प हुई. इनके साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट भी की. लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. बाद में सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, रानीखैरा के पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव सहित कई लोग पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझाया.
शाम में चार बजे के बाद जाम समाप्त हुआ. घायल आलोक राय को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है. अब तक बयान नहीं आया है. पुलिस के साथ झड़प मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement