मुजफ्फरपुर : केरल में मॉनसून आठ दिन के बाद सक्रिय हो गया है. इसका असर उत्तर बिहार के जिलों में दिखेगा. अब तापमान में कमी के साथ-साथ कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार है. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह का कहना है कि बिहार में मॉनसून कब सक्रिय होगा, यह बता पाना मुश्किल है.
उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के से मध्यम बादल आ सकते है. तराई व मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, दरभंगा जिलों में अधिक संभावना है. हालांकि, शनिवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट आयी है.
लेकिन ऊमस के कारण गर्मी से लोग परेशान रहें. अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले 48 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत के दक्षिणी भागों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल होती जा रही है.