मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के दरभंगा व तिरहुत कमिश्नरी के 12 लोकसभा क्षेत्रों में कई उम्मीदवारों से अधिक नोटा को वोट मिले है. हालांकि कई चुनावों से इस बार के चुनाव में मतों का प्रतिशत बढ़ा भी है. लेकिन इससे अलग काफी संख्या में मतदाताओं ने किसी उम्मीदवार को पसंद नहीं कर नोटा पर बटन दबाकर एक तरह यह मैसेज दिया कि लोकतंत्र में उनका विश्वास है, किंतु चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवारों पर नहीं.
कुछ लोकसभा क्षेत्रों में तो पिछले साल की तुलना में नोटा दबाने वाले मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है, तो कुछ लोकसभा में इसबार ऐसे मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित हुई है. जितना वोट नोटा पर पड़ा है उससे काफी कम वोट कई छोटे-छोटे दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला है. दोनों कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले 12 लोकसभा में सवा दो लाख के करीब मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया है.