प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन से मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर : जिले के अस्पतालों में मरीजों को लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़े, इसको लेकर अस्पतालों की ओपीडी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा 23 सितंबर 2018 से शुरू होने वाली थी. लेकिन, आठ माह बीत जाने के बाद भी यह सेवा अभी तक शुरू नहीं हुई. ऑनलाइन सेवा शुरू नहीं होने पर प्रधान सचिव संजय कुमार ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने पूछा है कि यह सेवा अब तक क्यों नहीं बहाल की गयी है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है.
साथ ही जल्द से जल्द सेवा बहाल करने का भी निर्देश दिया है. प्रधान सचिव के इस शोकॉज के बाद सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने अस्पताल प्रबंधक को सेवा बहाल करने में क्या परेशानी हो रही है, इसकी जानकारी मांगी है. सीएस ने कहा कि अगले माह से सेवा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
इस सुविधा के तहत अस्पताल के संबंधित विभाग (मेडिसन, आई, पेडियाट्रिक) में अधिकतम 100 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाना था. अगर मरीज रजिस्ट्रेशन के दिन ही डॉक्टर को दिखाना चाहते हैं, तो उसे सुबह 8 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच संबंधित विभाग में जाकर डॉक्टर को दिखा सकेंगे.