मुजफ्फरपुर : ईरानी मुहल्ला के मीर हसन इमामबाड़ा के पास बुधवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को ब्रह्मपुरा थाने पर जमकर हंगामा हुआ. पीड़ित पक्ष के लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबा रही है. आक्रोशित लोगों ने मामले की जानकारी एसएसपी मनोज कुमार को दी.
एसएसपी ने थानेदार को अविलंब आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को नगर थाने पर रखा गया है. आरोपितों में मनोवर अली व अमजद अली शामिल हैं. पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
जानकारी हो कि ईरानी मुहल्ला के मीर हसन इमामबाड़ा के समीप आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों की दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से मेहंदी हसन चौक निवासी यावर अली ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में इनका नाम
इसमें जाफर अली, दर्पण अली, अहमद अली, सज्जाद अली, मुख्तार अली, सलमान अली, कर्रार अली, मम्मु अली, अबुल हसन, जाकिर अली, नरगिस खातून, कनीजू खातून, फिजा खातून, आसीया बानो, मनोवर अली, अकबर अली, अमजद अली को आरोपित किया है. इसमें तलवार, चाकू व बंदूक से हमला कर आधा दर्जन लोगों को घायल करने का आरोप है. घायलों में यावर अली, मोहसन अली, मुकद्दर अली, ताहिर अली, कुदरत अली व गुलाम अली आदि शामिल हैं. जानकारी मिलने पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व ब्रह्मपुरा पुलिस ने घटना की छानबीन की थी.