मुजफ्फरपुर : एइएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के छह डॉक्टरों को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग के लिए पटना भेजा है. इन डाॅक्टरों को मास्टर ट्रेनर बनाकर जिले के अन्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. यह चिकित्सक अपने-अपने पीएचसी में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे. नोडल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि प्रोटोकॉल के बारे में प्रोजेक्टर से डॉक्टरों को एक-एक बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.
कौन सी दवा का कब उपयोग करना है. किस प्रकार इलाज करना है, बीमारी लक्षण वाले बच्चे को किस करवट लिटाना है, रेफर के समय कैसे ले जाना है आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को जानकारी ही तत्काल इलाज से बचाव हो पायेगा. ट्रेनिंग के बाद डॉक्टर बच्चों का इलाज करेंगे.