29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में बगीचे में मिला छात्र का शव

सरैया : थानाक्षेत्र के शिवपुर घोघराहां गांव स्थित एक बगीचे के सुनसान स्थान से एक छात्र का शव बरामद हुआ. शव के पास साड़ी का फंदा नुमा बनी हुई रस्सी व कुछ दूरी पर चप्पल भी मिला. मृतक की पहचान गांव के ही मकेश्वर पांडेय के बड़े पुत्र मनीष पांडेय (25) के रूप में हुई. […]

सरैया : थानाक्षेत्र के शिवपुर घोघराहां गांव स्थित एक बगीचे के सुनसान स्थान से एक छात्र का शव बरामद हुआ. शव के पास साड़ी का फंदा नुमा बनी हुई रस्सी व कुछ दूरी पर चप्पल भी मिला. मृतक की पहचान गांव के ही मकेश्वर पांडेय के बड़े पुत्र मनीष पांडेय (25) के रूप में हुई. एसआई अनिल भगत ने घटनास्थल का जायजा लेकर मोबाइल, फंदा व चप्पल को जब्त कर कागजीप्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं चलती रही.

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे शिवपुर घोघराहां गांव के एक सुनसान बगीचे में मनीष का शव एक आम के पेड़ से फंदे से लटके होनेकी सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. चेहरे पर जख्म के निशान थे. परिजन के पहुंचने पर शव जमीन पर रखा हुआमिला. आसपास कुछ खून की बूंदे भी गिरी हुई मिली.
सूचना परपहुंची सरैया पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाप्रभारी राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. परिजनों ने देर शाम तककोई आवेदन नहीं दिया था. मालूम हो कि मृतक मनीष स्नातक (विज्ञान) की परीक्षा पास करने बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिता मकेश्वर पांडेय कोलकाता में बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें