मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रविवार को ब्लॉक के खत्म होने के बाद सवारी गाड़ी को नियंत्रित करके ट्रायल के रूप में पार कराया गया.इसके बाद कहा गया कि सब ठीक है.
Advertisement
डबल लाइन पर दौड़ी सवारी गाड़ी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रविवार को ब्लॉक के खत्म होने के बाद सवारी गाड़ी को नियंत्रित करके ट्रायल के रूप में पार कराया गया.इसके बाद कहा गया कि सब ठीक है. आगे का बचा कार्य भी सोमवार की रात तक कर दिया जायेगा. अगले दो दिनों के भीतर डबल लाइन पर ट्रेनों को दौड़ाया […]
आगे का बचा कार्य भी सोमवार की रात तक कर दिया जायेगा. अगले दो दिनों के भीतर डबल लाइन पर ट्रेनों को दौड़ाया जायेगा. इसको लेकर अधिकारी व कर्मचारी पूरा जोर लगाये हुए हैं. रविवार को भी रेल अधिकारियों ने दोपहर 11.50 से 14.50 तक ब्लॉक लेकर ट्रैक बिछाने से लेकर प्वाइंट बनाने का काम किया.
अधिकारियों ने बताया कि दोहरीकरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. यह काम अगले दो दिनों में खत्म हो जायेगा. इसके बाद ट्रेन अपने समय से चल सकेगी. ट्रेनों को पास कराने के लिए अब जगह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कुढ़नी-गोरौल तक कार्य पूरा हो चुका है.
वहीं, ब्लॉक की वजह से मुजफ्फरपुर आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेनें रविवार को भी प्रभावित रहीं. दोपहर से ही ब्लॉक लेने की वजह से मौर्य एक्सप्रेस, छपरा-टाटा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनें अपने समय से पांच से दस घंटे विलंब रहीं. यात्रियों ने कई बार एसएस कार्यालय में हंगामा करने का भी प्रयास किया. लेकिन, जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को समझाकर शांत कराया.
तीन घंटे विलंब से पहुंची पवन एक्सप्रेस
दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस रविवार को अपने समय से करीब तीन घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोनपुर रूट में जाने वाले यात्री सड़क मार्ग से ही रवाना हुए. जानकारी के अनुसार पवन एक्सप्रेस को दरभंगा में ही रिशिड्युल कर चलाया गया था. इस कारण ट्रेन करीब तीन घंटे विलंब पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement