मुजफ्फरपुर : मीनापुर थानाक्षेत्र के अली नेउरा गांव निवासी रौशन राम के सात वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ने गुरुवार को खेल के दौरान दाहिने हाथ की अंगुली में नट फंसा लिया. इससे उसकी अंगुली फूल गयी थी. मां पवन देवी पुत्र को लेकर एसकेएमसीएच पहुंची. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने नट निकालने का प्रयास किया.
Advertisement
बच्चे की अंगुली में फंसा नट, सांसत में रहे परिजन
मुजफ्फरपुर : मीनापुर थानाक्षेत्र के अली नेउरा गांव निवासी रौशन राम के सात वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ने गुरुवार को खेल के दौरान दाहिने हाथ की अंगुली में नट फंसा लिया. इससे उसकी अंगुली फूल गयी थी. मां पवन देवी पुत्र को लेकर एसकेएमसीएच पहुंची. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने नट निकालने का प्रयास किया. […]
लेकिन नट निकालने की मशीन नहीं होने के कारण लोहा काटने का ब्लेड मंगवाया, लेकिन नट को काट नहीं सके. डॉक्टर ने अस्पताल परिसर में ही भवन बना रहे मिस्त्री के पास नट काटने के लिए भेजा. वहां भी नट नहीं निकाला जा सका, तो उन्होंने कहा कि बच्चे की अंगुली काटने के सिवा दूसरा उपाय नहीं है.
भीखनपुर पंचायत के मुखिया सुरेश पासवान उस समय अस्पताल परिसर में ही मौजूद थे. बच्चे की हालत देख उसे वे अपने साथ एक गैरेज में ले गये. वहीं पर शिक्षक देवानंद सहनी, गैरेज संचालक व एक ज्वेलर्स मिस्त्री के सहयोग से कटर व पिलास से नट काट कर अंगुली को बचाया गया. इसके बाद बच्चे को डॉक्टर के पास ले गये. डॉक्टर ने बच्चे को पट्टी बांध व दवा देकर घर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement