मोतीपुर : कोदरकट्टा पुल के पास मंगलवार को दिनदहाड़े किराना व्यवसायी मोतीपुर-बरूराज रोड निवासी राकेश कुमार से तीन हजार कैश लूट मामले का मोतीपुर थाने की पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस लूटकांड के मास्टर माइंड बरजि के चिंकी राय व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा एक स्वचालित पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार चिंकी राय के अलावे सिंगैला का अमित कुमार व मेहसी का संतोष साहनी शामिल है. चिंकी राय मोतीपुर के पूर्व प्रमुख गजाधर राय का पुत्र बताया जा रहा है. उस पर हत्या से लेकर शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. मोतीपुर थाने पर पहुंच डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, मेहसी और चकिया पुलिस ने भी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि लूट के शिकार व्यवसायी ने थाने पहुंच गिरफ्तार अपराधियों की पहचान की है. फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मोतीपुर पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

