बोचहां कन्या विद्यालय में था कार्यरत
Advertisement
साले की शादी में पत्नी के जाने से आहत शिक्षक ने लगा ली फांसी
बोचहां कन्या विद्यालय में था कार्यरत सुसाइट नोट लिख की आत्महत्या शिक्षक पर दस लाख रुपये से अधिक का था कर्ज मुजफ्फरपुर : साले की शादी में पत्नी के मायका जाने से आहत शिक्षक पति गजेंद्र सहनी ने अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब स्थित घर में फांसी लगा कर जान दे दी. पंखे से […]
सुसाइट नोट लिख की आत्महत्या
शिक्षक पर दस लाख रुपये से अधिक का था कर्ज
मुजफ्फरपुर : साले की शादी में पत्नी के मायका जाने से आहत शिक्षक पति गजेंद्र सहनी ने अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब स्थित घर में फांसी लगा कर जान दे दी. पंखे से लटका देख पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेजा दिया. शिक्षक शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव का रहने वाला था.
पत्नी के मायका जाने से था आहत: पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे पुलिस को पता चला कि वह पत्नी के मायका जाने से आहत था. उसने मंगलवार को मैसैज कर दोस्त को बुलाया था.
शाम तक दोनों साथ थे. बुधवार की सुबह उसका भांजा मिथलेश कुमार परीक्षा देने चला गया. इसी बीच उसने फांसी लगा ली. सुसाइड नोट में बताया गया है कि जहां पति का अपमान हो, वहां पत्नी को कभी भी नहीं जाना चाहिए. लेकिन वह चली गयी.
एक वर्ष पूर्व साले से हुई थी मारपीट: एक वर्ष पूर्व अपने सगे साले से मारपीट हुई थी. इस मामले में थाना में प्राथमिकी भी हुई थी. पंचायत के बाद सभी ठीक से रह रहे थे. लेकिन साला के द्वारा मारपीट से गजेंद्र बहुत आहत था.
मृतक के भाई ने थाने में दर्ज कराया बयान: मृतक के भाई राजेंद्र सहनी ने तनाव में सुसाइड करने की बात पुलिस को बतायी है. उसने कहा कि भाई के ऊपर करीब दस लाख रुपये लोन व अन्य कर्ज था. इससे वह तनाव में रहता था. एक घंटा पहले फोन भी किया था कि मां को पेंशन कब मिलेगी. एक घंटे के बाद भाई के मरने की सूचना मिली.
मेडिकल ओपी प्रभारी ललन झा ने बताया कि मामले में मृतक के भाई के बयान लिया गया है.शाम होने के कारण शव की पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement