उत्तर बिहार में भारत बंद का मिलाजुला असर
मुजफ्फरपुर :13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ मंगलवार को बुलाये गये भारत बंद का उत्तर बिहार में मिलाजुला असर देखा गया. बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर सरकार के विरोध में नारे लगाये. दुकानें बंद करा कर आक्रोश का इजहार किया. बेतिया में भारत बंद के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने महाराजा पुस्तकालय से जुलूस की […]
मुजफ्फरपुर :13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ मंगलवार को बुलाये गये भारत बंद का उत्तर बिहार में मिलाजुला असर देखा गया. बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर सरकार के विरोध में नारे लगाये. दुकानें बंद करा कर आक्रोश का इजहार किया. बेतिया में भारत बंद के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने महाराजा पुस्तकालय से जुलूस की शक्ल में सड़क पर निकल कर दुकानें बंद करायीं. बगहा में बंद का खासा असर नहीं दिखा.
मधुबनी स्टेशन पर बंद समर्थकों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका. इस दौरान मोदी जिंदाबाद का नारा लगानेवाले एक युवक को बंद समर्थकों ने पीट दिया. शहर के थाना चौक सहित कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम किया.
मोतिहारी शहर में राजद नेताओं ने बाइक जुलूस निकाल कर दुकानें बंद करायीं. बंद समर्थकों ने शहर के कई इलाकों में सड़क जाम किया. एनएच-28 को करीब तीन घंटे तक बाधित रखा. उधर, रक्सौल में सैकड़ों बंद समर्थकों ने दिल्ली-काठमांडू राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया. सीतामढ़ी में राजद, रालोसपा, जअपा समेत कई राजनीतिक दलों व संगठनों ने शहर की दुकानों को बंद कराया एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर धरना-प्रदर्शन व आगजनी की. दोपहर तक बंद का असर दिखा. उधर, रून्नीसैदपुर थाना चौक पर बंद समर्थकों ने एनएच- 77 को करीब तीन घंटे तक जाम रखा.
समस्तीपुर संविधान बचाओ संघर्ष समिति, राजद, रालोसपा, भीम आर्मी, बामसेफ, भाकपा माले, विकासशील इंसान पार्टी ने समस्तीपुर में जगह-जगह सड़क जाम कर दुकानें बंद करायीं. समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ को टायर जला कर जाम कर दिया. शहर में भी बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करा नारेबाजी की.
दरभंगा में बंद समर्थकों ने जगह-जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जानकी एक्सप्रेस को रोक कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बंद के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अली अशरफ फातमी, विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी समेत दर्जनों समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










