21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के खंभे से टकरायी बाइक युवक की मौत, एनएच पांच घंटे जाम

कांटी : प्रखंड की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत स्थित धमौली में रविवार को बिजली के खंभे से टकराकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान मीनापुर थाना के गोसाईपुर मलटोली निवासी बिंदेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई है. मृतक आलोक लसगरीपुर में अपने मामा विलास राय […]

कांटी : प्रखंड की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत स्थित धमौली में रविवार को बिजली के खंभे से टकराकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान मीनापुर थाना के गोसाईपुर मलटोली निवासी बिंदेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई है. मृतक आलोक लसगरीपुर में अपने मामा विलास राय के यहां रहता था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक के सिर से बिजली के खंभा पर गड्ढे का निशान हो गया था.
लोगों ने बताया कि युवक वहीं गिर गया और उसे उठने तक का मौका नहीं मिला. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सूचना मिलते ही हरिबल्लभ कुमार को दल बल के साथ मौके पर भेजा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने शव को पहाड़पुर में पेट्रोल पंप के समीप दोपहर 12 बजे एनएच पर रख कर जाम कर दिया.
लोग मौके पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. मुआवजा राशि का चेक मिलने के बाद लोगों ने शाम में करीब पांच बजे जाम समाप्त कर दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लोग बेवजह ही मुआवजे के लिए एनएच को जाम कर देते हैं. जाम करने वाले लोगों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी.
एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास ने बताया कि मीनापुर के एक युवक की मौत कांटी में हो गयी थी. आपदा राहत कोष से चार लाख का चेक दे दिया गया है.
पिकअप ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
मोतीपुर. एनएच 28 पर बरजी चौक के समीप रविवार को पिकअप ने बाइक सवार को कुचल दिया. पीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हुई. जब्त बाइक देवरिया थाना क्षेत्र के लखनौरी मोहब्बतपुर निवासी रामचंद्र साह के पुत्र राम विनय साह के नाम पर है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार फरार हो गया.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पहचान के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.
बोचहां में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत
बोचहां. रामपुर जयपाल पंचायत के मिल्की चौक के समीप ट्रैक्टर की ठोकर लगने से मिल्की गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान की पुत्री संगीता कुमारी उम्र (11) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दारोगा रत्नेश प्रसाद ने गाड़ी को जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दारोगा रत्नेश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर को बैक करने के क्रम में बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है.
पिकअप व बाइक की टक्कर में युवक मरा
मीनापुर
: मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग मीनापुर सीएचसी के नजदीक रविवार को बाइक व पिकअप में आमने सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग जख्मी हो गये.
दुर्घटना में सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी पंचायत के जगन्नाथ पकड़ी गांव के महेंद्र भगत के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. एक ही बाइक पर मुकेश कुमार, संतोष कुमार व केदार प्रसाद मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे.
तीनों को आनन फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गयी. मुकेश व केदार का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया जबकि चालक भाग निकला.
पोस्टमार्टम से शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पत्नी सीता देवी का रोते रोते बुरा हाल है. उसके दो पुत्र सरोज व सनोज एवं पुत्री संजना के आंख से आंसू नही थम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें