मुजफ्फरपुर : तुर्की ओपी के चंद्रहिया में गुरुवार की रात अनियंत्रित हाइवा की चपेट में अाने से हुई महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने व फर्द बयान दर्ज करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वीरचंद्र राय की बहन वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी उपेंद्र राय की पत्नी सुदामा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
उसे इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. निधन के बाद महिला का शव रात 11 बजे से ही अस्पताल परिसर में पड़ा रहा. परिजनों ने पोस्टमार्टम व फर्द बयान लेने को लेकर ब्रह्मपुरा थानेदार रवि कुमार गुप्ता को कॉल किया, लेकिन थानेदार ने परिजनों की बात को अनसुनी कर दी. परिजनों ने थाना के एक जमादार पर फर्द बयान लेने को लेकर रुपये मांगने का आरोप लगाया.
पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों का शुक्रवार की सुबह धैर्य जवाब दे गया. परिजनों व ग्रामीणों ने थाना पर जमकर हंगामा किया. एसएसपी मनोज कुमार के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने थानेदार को जमकर फटकार लगायी. इसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.