मुजफ्फरपुर : घर से भाई को बुलाने के लिए निकली किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. काजीमोहम्मदपुर इलाके की रहने वाली पीड़िता के पिता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने शातिर अपराधी चुन्नू ठाकुर व अनिल ठाकुर के इशारे पर पांच युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया है कि मंगलवार की शाम उनकी बेटी अपने भाई को बुलाने कलमबाग चौक के लिए निकली थी. वापस लौटने के दौरान पांच युवकों ने जबरन पकड़ कर बाइक पर बैठा लिया.