Advertisement
मुजफ्फरपुर : कंधे पर चूल्हा, हाथ में बैग, आए हम परीक्षा देने
मुजफ्फरपुर : कंधे पर गैस, हाथ में बैग चले हम परीक्षा देने. बुधवार को शहर के कई हिस्सों में यह सीन देखने को मिला. मैट्रिक परीक्षा देने गांवों से आये छात्र सात दिन का सामान लेकर घर से चले थे. किताब काॅपी के साथ खाना बनाने और रहने का इंतजाम भी. गोशाला रोड में बैग […]
मुजफ्फरपुर : कंधे पर गैस, हाथ में बैग चले हम परीक्षा देने. बुधवार को शहर के कई हिस्सों में यह सीन देखने को मिला. मैट्रिक परीक्षा देने गांवों से आये छात्र सात दिन का सामान लेकर घर से चले थे. किताब काॅपी के साथ खाना बनाने और रहने का इंतजाम भी.
गोशाला रोड में बैग लेकर घूम रहे अमित ने बताया कि वह मोतीपुर से यहां परीक्षा देने आया है. केंद्र जिला स्कूल है. इसलिए आसपास में रहने का इंतजाम कर रहा है. अखाड़ा घाट पर छात्रों का समूह रहने के लिए घर तलाश कर रहा था. बताया कि एक कमरा भी मिल जाये, तो तीन लोग रह लेंगे. घर से आंटा चावल भी लाये हैं.
परीक्षा हई, घर चाही. शहर से बाहर से आये मैट्रिक परीक्षार्थी कई मोहल्लों में जाकर घर ढूंढ रहे हैं. बालू घाट इलाके में बुधवार को मकान खोजने दो छात्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमर परीक्षा हई, सात दिन ला घर चाही. लेकिन, वहां उनकी बात नहीं बनी. घर की खोज में वह आगे बढ़ गये.
मैट्रिक परीक्षा में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 107 जवानों की हुई प्रतिनियुक्ति. मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद ट्रैफिक कंट्रोल करना एक बड़ी चुनौती होगी. परीक्षा को लेकर शहर पर दो लाख लोगों की अतिरिक्त भीड़ जुटेगी.
मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट, अघोरिया बाजार स्थित एलएनटी, स्टेशन रोड में विद्या बिहार, गोला रोड में डीएन हाई स्कूल व रमेश रानी बालिका विद्यालय, हरिसभा चौक के पास मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में परीक्षा समाप्त होते ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जायेगी.
इसको लेकर ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. एसएसपी मनोज कुमार ने मैट्रिक परीक्षा के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को व्यस्ततम इलाके में मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है.
इधर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 43 जगहों को चिह्नित किया गया है. इसके लिए 107 जवानों को ट्रैफिक ड्यूटी के लिए लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement