मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में प्रसव पीड़ा से पीड़ित कटरा की एक महिला बुधवार को अस्पताल के फर्श पर गिर गयी. इससे प्रसूता के अंदरूनी अंग में गंभीर चोट लग गयी. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर प्रसव वार्ड पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. इससे आक्राेशित परिजनों ने हंगामा भी किया.
प्रसूता कटरा गांव के फेकन दास की पत्नी गुड़िया देवी थी. परिजनों उनका आरोप था कि गाड़ी से उतरने के बाद ट्रॉली नहीं मिली. उसे पैदल ही प्रसव वार्ड ले जा रहे थे. इसी क्रम में वह फर्श पर गिर कर बेहोश हो गयी. उसे गायनिक वार्ड में ले गये, जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी.
इधर, वार्ड में तैनात डॉक्टर ने कहा कि गिरने के कारण गुड़िया को बेहोशी की हालत में लाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.