मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : सदर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प में एक विधवा महिला की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. महिला का शव आरोपित के दरवाजे पर रख कर भारी हंगामा किया. सूचना मिलते […]
मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : सदर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प में एक विधवा महिला की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. महिला का शव आरोपित के दरवाजे पर रख कर भारी हंगामा किया. सूचना मिलते ही सदर व तुर्की ओपी की पुलिस पहुंची.
इस दौरान पुलिसकर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है.
सदर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर व तुर्की ओपी का लदौरा गांव आसपास ही है. बुधवार रात परमानंदपुर गांव के लोग सरस्वती पूजा की मूर्ति का विसर्जन करने लदौरा नहर की जा रहे थे. इसी दौरान सभी आपस में भिड़ गये और मारपीट करने लगे. इसी बीच वहां से गुजर रही विधवा शांति देवी मौके पर पहुंची.
मारपीट कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी उसके साथ मारपीट करने लगे. वह जान बचा कर अपने घर की ओर भागी. लेकिन दर्जनों लोग हाथों में तलवार व डंडे लेकर उसके घर पर हमला कर तोड़फोड़ करने लगे. उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही मृतका के ग्रामीण मौके पर जुटे, तब तक सभी आरोपित फरार हो गये.
ग्रामीण शव लेकर आरोपित के गांव परमानंदपुर पहुंच गये. मारपीट करने वाले तीन को उसके घर में ही बंधक बना कर हंगामा करने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंची सदर व तुर्की पुलिस को भी कैद कर लिया. ग्रामीण पुलिस की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. डीएसपी पश्चिमी के पहुंचने पर देर रात मामला शांत हो पाया. देर रात तक गांव में पुलिस बल तैनात थे.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प में एक महिला की मौत हुई है. सदर थाने का इलाका है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कृष्णमुरारी प्रसाद,डीएसपी पश्चिमी