मुजफ्फरपुर : रामदयालु नगर लेन नंबर तीन के विंध्याचल गली में चोरों ने बीती रात बैलून व्यवसायी सदर मुरारी के घर से 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय पीड़ित अपने परिवार के साथ पिता के श्राद्धकर्म में कटरा थाना क्षेत्र के गंगेया स्थित पैतृक गांव गये थे. चोरों ने मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला काट चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
शनिवार की सुबह मकान मालिक ने कमरे का ताला टूटा देख उन्हें मोबाइल पर इसकी सूचना दी. चोरी की सूचना पर जब वे अपने कमरे में पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है.
बताया जाता है सदर मुरारी बैलून बनाने की एजेंसी चलाते हैं. पिता की मौत के बाद से उनका पूरा परिवार गांव में ही था. शुक्रवार की शाम वे भी घर को बंद कर अपने गांव चले गये. देर रात चोर चहारदीवारी फांद कर परिसर में घुसे. गोदरेज का लॉक तोड़ उसमें रखे करीब नौ लाख रुपये के आभूषण, 60 हजार कैश व चांदी के बर्तन सेट समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. थानेदार मो सुजाउद्दीन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. छानबीन की जा रही है.