मुजफ्फरपुर : वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने केमद्देनजर मुजफ्फरपुर क्लीन एक्शन प्लान बनाया जाना है. इस क्रम में आद्री द्वारा वाहनों का सर्वे शुरू कर दिया गया है. अघोरिया बाजार, ललित बोस (रेलवे स्टेशन), ब्रह्मपुरा, बस स्टैंड, बैरिया पेट्रोल पंप पर आद्री के सदस्यों द्वारा वाहनों का सर्वे किया जा रहा है. दस हजार वाहनों के सर्वे का लक्ष्य रखा गया है. शहर में जलाये जा रहे कचरे की भी वीडियोग्राफी हो रही है.
कैमरा लगा वाहन शहर के चारों ओर घूम रहा है, ताकि अपशिष्ट जलने की मात्रा और उनके स्थानों को रिकार्ड किया जा सके. मुजफ्फरपुर देश के सबसे प्रदूषित शहर में से एक है. डीएम मो सोहैल ने कहा कि सर्वेक्षण में सहयोग किया जा रहा है. सर्वेक्षण से शहर में प्रदूषण के स्रोत की पहचान होगी. सिटी मैनेजर को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
आद्री स्थित सेंटर फॉर इन्वायरमेंट एनर्जी एंड क्लाइमेट चेंज के निदेशक अविनाश मोहंती ने बताया कि सर्वेक्षण में इन यूज वाहनों की विशेषताओं के बारे में जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है. मसलन वाहन की उम्र के साथ किलोमीटर यात्रा का रिपोर्ट बनेगा. यह सर्वेक्षण वाहन की उम्र के साथ ईंधन अर्थव्यवस्था व शहर के लिए उत्सर्जन सूची को विकसित करने में मदद करेगा.