18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : सशक्त स्थायी समिति की प्रोसिडिंग में फिर छेड़छाड़, नोटिफिकेशन में पेच

मुजफ्फरपुर : 18 जनवरी को हुए सशक्त स्थायी समिति की प्रोसिडिंग में फिर छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इससे प्रोसिडिंग को फाइनल कर इसकी अधिसूचना जारी करने में पेच फंस गया है. दो दिनों से इसको लेकर नगर निगम में अंदर ही अंदर चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन कोई खुल कर सामने […]

मुजफ्फरपुर : 18 जनवरी को हुए सशक्त स्थायी समिति की प्रोसिडिंग में फिर छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इससे प्रोसिडिंग को फाइनल कर इसकी अधिसूचना जारी करने में पेच फंस गया है. दो दिनों से इसको लेकर नगर निगम में अंदर ही अंदर चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन कोई खुल कर सामने नहीं आ रहा है.

बताया जाता है कि नगर आयुक्त संजय दूबे ने जो प्रोसिडिंग तैयार कर मेयर के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा, इसमें बदलाव कर उन्हें भेजा गया. इसमें नगर आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने व कुछ एजेंडा पर व्यक्तिगत श्रेय लेने की बात को जिक्र किया गया है. इस पर अन्य कई सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
इसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा तैयार प्रोसिडिंग को सही मानते हुए समिति के चार सदस्य उस पर अपना हस्ताक्षर कर दिये हैं. बताया जाता है कि नगर आयुक्त के प्रोसिडिंग पर उप मेयर मानमर्दन शुक्ला समेत वार्ड नंबर तीन के पार्षद राकेश कुमार, सीमा झा व शेरू अहमद का हस्ताक्षर है. हाल ही में पिछले समिति की मीटिंग के तैयार प्रोसिडिंग में छेड़छाड़ का मामला उठा था.
नगर आयुक्त ने लॉटरी से तहसीलदारों का तबादला कर दिया था. तब मेयर इस मामले को लेकर प्रधान सचिव से मिल शिकायत की थी, लेकिन नगर आयुक्त ने सात सदस्यों के हस्ताक्षर वाले सही प्रोसिडिंग की कॉपी को लगा भेज दिया था. प्रधान सचिव जब सच्चाई से अवगत हुए. इसके बाद मामला शांत हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें