साहेबगंज : पुलिस ने परसा गोप गांव में नहर के पास शुक्रवार को वारदात की साजिश रच रहे छह अपराधियों में से 4 को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें वासुदेवपुर सराय के रौशन कुमार तिवारी, मंगुराहा के उमेश महतो, परसौनी रईसी के सुजीत कुमार व लखना के रंजन कुमार शामिल हैं.
प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान विनोद महतो व केसरिया थाना क्षेत्र के अभय सिंह भाग निकला. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इधर, महमदपुर मकसूदन निवासी राजेश पांडेय ने पकड़े गए अपराधियों पर हत्या की नीयत से नहर के पास जुटने का आरोप लगा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि 15 लाख 84 हजार रुपये हजम करने की नीयत से पट्टीदार उपेंद्र पांडेय उनकी हत्या कराने पर तुले हैं.