मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 29 जनवरी को होगी. यह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आठवीं बैठक होगी. इसमें दो अरब 50 करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर स्मार्ट सिटी के तहत होनेवाली परियोजनाओं के टेंडर करने पर मुहर लगनी है. तकनीकी जांच के बाद टेंडर प्रक्रिया से पूर्व बोर्ड […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 29 जनवरी को होगी. यह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आठवीं बैठक होगी. इसमें दो अरब 50 करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर स्मार्ट सिटी के तहत होनेवाली परियोजनाओं के टेंडर करने पर मुहर लगनी है. तकनीकी जांच के बाद टेंडर प्रक्रिया से पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में सिर्फ प्रशासनिक स्वीकृति देने की औपचारिकताएं रह गयी हैं.
मीटिंग प्रमंडलीय आयुक्त के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्तसह बोर्ड के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में 29 जनवरी को शाम पांच बजे से होगी. इसमें आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव भगवान प्रसाद के अलावा पटना से नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव
संजय दयाल, वित्त विभाग के शिव शंकर मिश्र, बुडको के निदेशक सह प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मो सोहैल, मेयर सुरेश कुमार, नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक संजय दूबे मौजूद होंगे.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी में 32 की होगी बहाली : स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी में संविदा पर 16 विभिन्न पदों के लिए 32 व्यक्तियों की बहाली की जायेगी. इसके प्रस्ताव पर भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पिछले हिस्सा व एसएसपी कार्यालय के सामने स्मार्ट सिटी के इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) व कंपनीबाग नगर भवन के बगल में स्मार्ट सिटी ऑफिस भवन के निर्माण की भी मंजूरी मिलेगी.
सड़कों के चौड़ीकरण के साथ शहर में बनेंगे 25 मिनी बस स्टॉप
स्मार्ट सिटी के चयनित एरिया बेस डेवलपमेंट (एबीडी) में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन से धर्मशाला चौक, सरैयागंज टावर होते हुए अखाड़ाघाट ब्रिज तक नये सिरे से सड़क व नाला का निर्माण, सिकंदरपुर-लक्ष्मी चौक रोड व कंपनीबाग करबला से सिकंदरपुर स्टेडियम तक सड़क की चौड़ीकरण के अलावा जुब्बा सहनी पार्क, इंदिरा पार्क व कलमबाग चौक के चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण होगा. वहीं शहरी क्षेत्र में 25 मिनी व ई-रिक्शा स्टॉप, एमआईटी के पास वेंडिंग जोन व चार टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर का निर्माण शामिल है.