मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में इस्तेमाल हुई एके-47 की बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीम कटरा और इसके आसपास के इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार की रात हुई छापेमारी के दौरान टीम ने दो संदिग्धों को उठाया है. उनसे टेंडर माफिया के दूसरे शूटर के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
उनकी निशानेदाही पर पुलिस टीम वैज्ञानिक तरीके से छानबीन में जुटी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कटरा इलाके के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जेल भेजे गये गोविंद सहित अन्य से पूछताछ के बाद भी अबतक एके-47 को लेकर ठोस सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो सुराग मिल गया है. पुलिस की दबिश की वजह से लगातार लोकेशन बदल रहा है.