Advertisement
मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने से थाने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मझौलिया रोड के लोगों ने रविवार को काजीमोहम्मदपुर थाने पर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था हमलावरों में से एक आरोपित पुलिसकर्मी का पुत्र है. इसलिए पुलिस कार्रवाई में […]
मुजफ्फरपुर : मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मझौलिया रोड के लोगों ने रविवार को काजीमोहम्मदपुर थाने पर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था हमलावरों में से एक आरोपित पुलिसकर्मी का पुत्र है.
इसलिए पुलिस कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. आरोपित उनको बार-बार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. थानेदार सुजाउद्दीन के समझाने व कार्रवाई का आश्वासन देने पर शांत हुए और घर लौटे.
थानेदार का कहना था लोग उनसे मिलने आये थे. उनकी मांगों को सुनकर कार्रवाई की बात कही गयी है. बता दें कि तीन दिन पूर्व मझौलिया रोड की नूरी निशां का बेटा सोहेल कागज खरीदने गया था. लौटने के दौरान रास्ते में आरोपित के बेर के पेड़ से फल तोड़ने लगा.
यह देख आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. बालक के छह दांत और जबड़ा टूट गया. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच भेज दिया गया. वह इलाजरत है. इसी बीच आरोपित पक्ष ने जख्मी की मां को एक हजार रुपये का लालच देकर मुंह बंद रखने को कहा. लेकिन, महिला ने इनकार करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement