28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : जिले के हर प्रखंड में बनाये जायेंगे पांच-पांच पिंक बूथ

लोस चुनाव तैयारी. तैनात किये जायेंगे 70 कंपनी अर्द्धसैनिक बल पिंक बूथ में तैनात सभी सुरक्षा व मतदान कर्मी महिलाएं होंगी मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में जिले के सभी प्रखंड में पांच-पांच पिंक बूथ बनाये जाएंगे. इस बूथ पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मी […]

लोस चुनाव तैयारी. तैनात किये जायेंगे 70 कंपनी अर्द्धसैनिक बल
पिंक बूथ में तैनात सभी सुरक्षा व मतदान कर्मी महिलाएं होंगी
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में जिले के सभी प्रखंड में पांच-पांच पिंक बूथ बनाये जाएंगे. इस बूथ पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मी व मतदान कर्मी महिलाएं होंगी. ये बातें एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोस चुनाव को लेकर बैठक में कहीं. चुनाव में जिले में पारा मिलिट्री की 70 कंपनी तैनात होगी.
प्रत्येक प्रखंड में मॉडल मतदान केंद्र का चयन कर उसकी सूची तैयार करे. बीडीओ व सीओ को कहा गया कि सभी वर्तमान व पूर्व जन प्रतिनिधि का नाम मतदाता सूची है या नहीं, इसकी जांच कर लें. दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर ह्वील चेयर की व्यवस्था की जाये, साथ ही दिव्यांग वोटर को घर से बूथ तक लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करनी है. इसको लेकर तैयारी करे. बैठक में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी मौजूद थे.
55 हजार वाहन मालिकों को मिलेगा नोटिस
लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग ने कॉमर्शियल वाहन मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में करीब छोटे-बड़े 55 हजार कॉमर्शियल वाहन (बस, मिनी बस, सूमो, बोलेरो, जाइलो, स्कॉर्पियो, पिकअप, जीप, कमांडर, ट्रैक्टर) निबंधित हैं.
इसकी सूची तैयार कर सभी नोटिस भेजा जायेगा. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग की ओर से जारी निर्देश के तहत कर्मियों को तैयारी करने को कहा गया है, ताकि आदेश मिलते ही वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा सके. चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी कोषांग का गठन कर पदाधिकारियों को तैयारी का निर्देश दिया है. पेट्रोल व डीजल की कीमत में इधर काफी तेजी आयी है, इसको लेकर चुनाव कार्य में लगे वाहनों का किराया 20 से 25 प्रतिशत बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.
सरकारी स्कूलों में 25 को मनेगा मतदाता दिवस
सरकारी स्कूलों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने डीईओ को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सभी स्कूलों से बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वाट्सएप ग्रुप बना कर सभी शिक्षकों को जोड़ें. और उन्हें यह जानकारी दें. सभी स्कूल अपने यहां के कार्यक्रम की तस्वीरें इस ग्रुप में डालें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें