23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से लौट रही छात्रा से सरेआम छेड़खानी, विरोध करने पर डाला पेट्रोल, …जानें ग्रामीणों को कैसे चकमा देकर आरोपित को ले भागे साथी

मुजफ्फरपुर / मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के खेमकरण पकड़ी गांव के समीप एडिमट कार्ड लेकर घर लौट रही छात्रा को मनचलों ने पहले अगवा करने का प्रयास किया. असफल रहने पर बाइक से पेट्रोल निकाल कर उस पर छिड़क कर जलाने की कोशिश की. छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये, तब […]

मुजफ्फरपुर / मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के खेमकरण पकड़ी गांव के समीप एडिमट कार्ड लेकर घर लौट रही छात्रा को मनचलों ने पहले अगवा करने का प्रयास किया. असफल रहने पर बाइक से पेट्रोल निकाल कर उस पर छिड़क कर जलाने की कोशिश की. छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये, तब उसकी जान बची.

शिवहर के तरयानी थाने के एक गांव की लड़की ननिहाल में रह कर पढ़ाई करती है. ननिहाल सिवाइपट्टी थाने के एक गांव में है. मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र लाने के लिए वह सहेलियों के साथ टगरारी स्थित धनराज उच्च विद्यालय मंगलवार को गयी थी. एडिमट कार्ड लेकर साइकिल से घर के लिए चली. उसी समय दो बाइक पर सवार चार लड़के उसका पीछा करने लगे. खेमकरण पकड़ी गांव में चारों लड़कों ने लड़की को घेर लिया और दुव्यर्वहार करने लगे. साथ ही लड़की को बाइक पर जबरन बैठाने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर मनचलों ने लड़की को पीटा. इसके बाद बाइक से पेट्रोल निकाल कर लड़की के ऊपर उड़ेल दिया.

लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये और मुख्य आरोपित टगरारी के धपहर गांव के अर्जुन सहनी को दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच, उसके दो साथी भी भीड़ में घुस गये और उसे पीटने लगे. लोगों का गुस्सा देख उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इसको (आरोपित को) थाने ले चलते हैं. आपलोग पीछे से आइये. उसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए मुख्य आरोपित को लेकर उसके साथी फरार हो गये. पीड़ित छात्रा ने सिवाइपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अर्जुन सहनी, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार सहित एक अज्ञात को आरोपित किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामजी राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें