Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में साहेबगंज-देवरिया रोड स्थित बनघरा गांव से मंगलवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने हाइवा ट्रक में लोड 124 कार्टून विदेशी टेट्रा पैक शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई, जिसमें शराब माफिया भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.
माफिया ने बनाए थे विशेष तहखाने
माफिया ने शराब की खेप को छिपाने के लिए हाइवा ट्रक के चेंबर के अंदर एक विशेष तहखाना तैयार किया था. ट्रक का ढाला खोलने पर यह खाली प्रतीत हुआ, लेकिन जब सिपाही ट्रक पर चढ़े तो तहखाने का पता चला. तहखाना खोलते ही 124 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई.
होली के लिए शराब की तस्करी
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शराब माफिया होली से पहले शराब का स्टॉक कर रहे थे. शराब तस्करी के नए तरीके को लेकर विभाग अलर्ट मोड में है. उन्होंने बताया कि माफिया अब ट्रक के अंदर विशेष तहखाने बनाकर शराब तस्करी कर रहे हैं, जबकि पहले वे ईंट लोड ट्रैक्टर, तेल टैंकर, एंबुलेंस, और पार्सल गाड़ी में शराब छिपाकर लाते थे.
शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज
सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया रात के समय हाइवा ट्रक में शराब लेकर साहेबगंज-देवरिया रोड से निकलने वाले हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने छापेमारी की, लेकिन माफिया भागने में सफल रहे. पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है और अब इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां
आधिकारिक जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया
पारू थाना क्षेत्र के आधा दर्जन शराब धंधेबाजों को चिन्हित किया गया है, और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग ने जिले के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर अलर्ट जारी किया है और शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है.