Advertisement
मुजफ्फरपुर : सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की गोली मार हत्या
सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : प्रखंड के महिंदवारा थाना क्षेत्र के कुंडल गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विनोद राय को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. िवनोद िसवाईपट्टी के एलाही लक्ष्मी गांव के िनवासी थे अपराधियों ने मुंशी के शरीर […]
सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : प्रखंड के महिंदवारा थाना क्षेत्र के कुंडल गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी विनोद राय को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. िवनोद िसवाईपट्टी के एलाही लक्ष्मी गांव के िनवासी थे
अपराधियों ने मुंशी के शरीर में कुल नौ गोलियां मारी हैं. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक परचा व गोली के 10 खोखे बरामद किये हैं. इसमें शातिर व मोस्टवांटेड अपराधी सरोज राय व राकेश राय ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. बताया जाता है कि पांच की संख्या में अपराधी तीन अपाचे बाइक पर सवार थे. आते ही मंुशी को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद पांचों अपराधी गिद्धा फुलवरिया की ओर फरार हो गये.
2.35 करोड़ से हो रहा सड़क निर्माण कार्य. महिंदवारा से सुगरीडीह जाने वाली सड़क में 3.313 किलोमीटर लंबे पथ के निर्माण के लिए 2,35,52,149 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था.
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेलसंड के अधीन उक्त सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 2.35 करोड़ है. निर्माण कार्य मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के सिवाईपट्टी बेलही लच्छी निवासी राम स्वार्थ राय करा रहे हैं. निर्माण स्थल पर मीनापुर थाना क्षेत्र के बंकुल गांव निवासी विनोद राय बतौर मुंशी काम कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, इंस्पेक्टर गोरख राम व महिंदवारा थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में संवेदक रामस्वार्थ राय ने बताया कि पूर्व में उनसे रंगदारी की मांग की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement