23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : आसमान में छाये रहेंगे बादल, हवा भी चलेगी

मुजफ्फरपुर : देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पहाड़ियों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह स्थिति बीते कई दिनों से है. इसने सूबे के मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है. सोमवार की सुबह से इसका असर देखने को मिला. अचानक मौसम में बदलाव आ गया. तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. आसमान […]

मुजफ्फरपुर : देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पहाड़ियों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह स्थिति बीते कई दिनों से है. इसने सूबे के मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है. सोमवार की सुबह से इसका असर देखने को मिला. अचानक मौसम में बदलाव आ गया.
तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. आसमान पर काले बादल मंडराने से अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होने लगा. वैसे पूरे दिन धूप-छांव के बीच आंखमिचौनी खेल चलता रहा. खास बात यह है कि कभी पूरबा, तो कभी पछिया हवा चली. पछिया हवा चलने पर धूप निकला आता था, वहीं पूरबा हवा से आसमान में बादल छाने लगते थे.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. अरुणाचल प्रदेश, असम आदि पूर्वोत्तर के राज्यों में अवस्थित पहाड़ों के ऊपर लो प्रेशर बना हुआ है. इसका सीधा असर उत्तर बिहार के इलाकों पर देखा जा रहा है. खासकर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश के संकेत हैं.
वैसे मैदानी भागों में अगले 10-12 घंटे में बारिश की संभावना बनी हुई है. लो प्रेशर की वजह से पूरबा हवा की रफ्तार थोड़ी तेज रहेगी. इससे वातावरण में नमी बनी रहेगी. इससे आसमान में बादल भी नजर आयेंगे. सुबह के वक्त धूप-छांव का नजारा रहेगा. इसी के कारण दिन में धूप और रात में ठंड का अहसास होगा. फिलहाल यह स्थिति यूं ही बनी रहेगी.
गेहूं के लिए वरदान होगा बारिश : इस समय बारिश गेहूं के लिए वरदान साबित हो सकता है. इसका असर उत्पादन पर पड़ेगा. दरअसल गेहूं के बुआई से लेकर अबतक ठंड कम पड़ने से गेहूं का फसल प्रभावित हुआ है. ओस नहीं गिरने से गेहूं के पेड़ में फैलाव नहीं आया है. पेड़ के ऊपर से पानी गिरने से गेहूं को काफी फायदा होता है.
ठंड लगने से आंध्रप्रदेश के ट्रक चालक की मौत
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में सोमवार की सुबह ठंड लगने से ट्रक चालक रामा राव (55 साल)की मृत्यु हो गयी. मृतक आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के गुड़ीवाड़ा गांव का रहने वाला था. इस बाबत ट्रक के खलासी जहांगीर महबूब ने पुलिस को बयान दर्ज कराया. उसने बताया कि वह शनिवार को मछली लेकर ट्रक से बाजार समिति आया था. साथ में चालक रामा राव व जेवी सत्यम था. सोमवार की सुबह अचानक से रामा गांव की तबीयत बिगड़ गयी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. पुलिस के सहयोग से जब उसे एसकेएमसीएच लाया तो डाॅक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
रात में जलता अलाव पर लोगों को राहत नहीं
मुजफ्फरपुर. नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी नौ रैन बसेरा के अलावा प्रमुख चौक-चौराहें पर अलाव की व्यवस्था की है. रात्रि में अलाव जलाया जा रहा है, लेकिन पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से जलने के कुछ देर बाद ही अलाव खत्म हो जा रहा है. इससे रात्रि में रिक्शा चलाने वाले लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
मुजफ्फरपुर. बड़ों की अपेक्षा छोटे बच्चों की त्वचा ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल अच्छी ढंग से करनी चाहिए.
ठंड में अस्थमा, दम फूलने की बीमारी व एलर्जी होती है़ बच्चों में कोल्ड-डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है.
1. बच्चों को ठंड से बचाएं. ठंडी चीज खाने के लिए नहीं दें. ठंडा पानी न पिलाएं. पानी थोड़ा गर्म कर ही पिलाएं.
2. छोटे बच्चों को ठंड में रोज नहीं नहलाएं. इसके बजाये हर दो-तीन दिन पर गर्म पानी में एंट्री बैक्ट्रीरियल लिक्विड डाल कर साफ व नर्म तौलिये से शरीर साफ करें.
3. छोटे बच्चों को रोज 20 से 25 मिनट तक धूप में रखें. धूप में रखने से बच्चों का इम्यून सिस्टम अच्छा होता है. ध्यान रहे कि धूप बच्चे की आंखों पर न पड़े.
-डॉ‍ चैतन्य कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें