मुजफ्फरपुर : पटना के नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र सह भाजपा नेता गुंजन खेमका की हत्या मामले में विशेष पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में छापेमारी की. गांव से होमगार्ड जवान मंजय चौधरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. मंगलवार को वैशाली जिले के भगवानपुर नया थाना भवन में उससे पुलिस ने पूछताछ की.
Advertisement
गुंजन खेमका हत्याकांड : कांटी से होमगार्ड जवान को उठाया, भगवानपुर थाने में हो रही पूछताछ
मुजफ्फरपुर : पटना के नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र सह भाजपा नेता गुंजन खेमका की हत्या मामले में विशेष पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में छापेमारी की. गांव से होमगार्ड जवान मंजय चौधरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. मंगलवार को वैशाली जिले के भगवानपुर […]
बाद में खेमका के कार चालक मनोज रविदास, फैक्टरी के मैनेजर और गेट कीपर से उसकी पहचान करायी गयी. हालांकि वैशाली जिले की पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मंगलवार की देर शाम फिर से वैशाली पुलिस कांटी थाने के पदाधिकारी महेश कुमार के साथ गांव पहुंची. छानबीन में पता चला कि वह जेल भी जा चुका है.
गाड़ी का कारोबार करता है मंजय
मंजय के पास दो-तीन गाड़ियां हैं. वह भाड़े पर गाड़ी चलवाता है. तीन भाइयों में वह मंझला है. उसका एक भाई सेना का जवान है.
यह था मामला
20 दिसंबर को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेके कॉर्टन फैक्टरी के गेट के पास बाइक सवार एक अपराधी ने गुंजन खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
मोबाइल खंगाल रही पुलिस
वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में विशेष टीम के अलावा पटना और समस्तीपुर की पुलिस 11 बजे भगवानपुर थाने पहुंची और होमगार्ड जवान से पूछताछ की. पुलिस मंजय के मोबाइल की भी छानबीन कर रही है. गुंजन की हत्या के समय वह कहां पर था और उसी दिन सुबह से लेकर रात तक उससे किन किन लोगों से बातचीत हुई है. इसकी भी जांच हो रही है.
चेक बाउंस केस की हो रही जांच
गांव में छानबीन करने आयी वैशाली पुलिस को जानकारी मिली है कि वह दो साल पूर्व गुंजन खेमका से जुड़ कर कार्टन का कारोबार करता था. दोनों के बीच लेन देन को लेकर मंजय पर चेक बाउंस का केस भी दर्ज हुआ था. हालांकि परिजनों का कहना है कि मंजय का दो साल पूर्व ही गुंजन से संपर्क टूट चुका है.
धमकी के सात माह बाद आरोपित को किया गिरफ्तार
पटना : गुजरात पुलिस ने दादर से अंजर अंसारी को गिरफ्तार किया है. अंजर वही शख्स है जिसने 23 जून, 2018 को गुंजन खेमका और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी.
गुंजन की हत्या के छह दिन बाद पटना पुलिस के कहने पर गुजरात पुलिस ने दादर से अंजर को गिरफ्तार किया है. अंजर को गुजरात से लाने के लिए पटना पुलिस की टीम रवाना हो गयी है.
हालांकि पहले अंजर को साइको बताया गया था, लेकिन गुंजन की हत्या के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि फोन पर धमकी देने वाले अंजर का गुंजन के हत्या से कोई कनेक्शन है या नहीं.
झारखंड का है अंजर, वापी में सुता फैक्ट्री में करता है नौकरी
अंजर अंसारी झारखंड के देवघर का रहने वाला है. वह गुजरात के वापी में सुता फैक्ट्री में नौकरी करता है. पुलिस के मुताबिक अंजर अपने मोबाइल फोन से सबको धमकी देते रहता है. खास करके महिलाओं को धमकी देता है.
इसी कड़ी में जून को गुंजन खेमका और उनकी पत्नी को धमकी दी थी. इस मामले में गुंजन खेमका ने गांधी मैदान थाने में पांच जुलाई को मामला दर्ज कराया था.
गुंजन खेमका ने सुरक्षा की मांग भी की थी. पुलिस ने अंजर को ट्रेस तो कर लिया था, लेकिन उस समय उसे साइको बता कर छोड़ दिया गया. यह भी बताया गया कि अंजर का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है.
ड्राइवर व गार्ड ने शूटर का हुलिया पुलिस को बताया
गुंजन के ड्राइवर और फैक्ट्री के गार्ड ने शूटर को देखा था. गुंजन का ड्राइवर हत्या का चश्मदीद गवाह है. दोनों ने शूटर का हुलिया की जानकारी पुलिस को दी है. अब अंजर को पटना लाने के बाद फैक्ट्री गार्ड के सामने पहचान के लिए लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement