मुजफ्फरपुर: निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे. माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस में तिरहुत एवं सारण प्रमंडल के उत्पाद अधीक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने दुकानों की शत प्रतिशत बंदोबस्ती कर इससे सरकार को आनेवाली राजस्व को सख्ती के साथ वसूली करने का टारगेट दिया.
कोटा उठाव में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को समय पर कोटा उठवाने का निर्देश दिया है. बारी-बारी से दोनों प्रमंडल से आये अधीक्षकों से एक-एक बिंदुओं पर समीक्षा की. इस दौरान गांधी सेतु पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से विदेशी शराब का खेप तिरहुत एवं सारण प्रमंडल के जिलों में समय पर नहीं पहुंचने का मुद्दा उठा. इस समस्या के निदान के लिए मुख्यालय स्तर पर प्रयास करने को कहा गया. सचिव ने कहा कि वे जल्द ही कंपनी के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर ठोस फैसला लेंगे. ताकि जिले में विदेशी शराब की किल्लत नहीं हो पाये. जिले में होनेवाले स्पिरिट के आवाजाही पर कड़ी नजर रखने व एनएच किनारे के ढाबा, लाइन होटलों में नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया है.
पुलिस के सहयोग से करें छापेमारी : सचिव ने अधीक्षकों को स्थानीय पुलिस से सहयोग लेकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने का निर्देश दिया है. अधीक्षकों ने उत्पाद इंस्पेक्टर व दारोगा को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्म्स उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस पर सचिव ने मुख्यालय से विचार-विमर्श कर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करने को कहा. बैठक में उत्पाद अधीक्षक मुख्यालय सत्येंद्र कुमार सिंह, तिरहुत एवं सारण प्रमंडल के डिप्टी कमिश्नर कृष्णा पासवान, अधीक्षक उत्पाद अरुण कुमार मिश्र मौजूद थे.