Advertisement
मुजफ्फरपुर : प्रेमी युगल को पोल से बांध कर पीटा, लगाया जुर्माना
कटरा (मुजफ्फरपुर) : कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को बिजली के पोल में बांध कर पिटाई कर दी. युवक के माता-पिता व भाई के साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही थाने में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी. लड़के के पिता ने बताया […]
कटरा (मुजफ्फरपुर) : कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को बिजली के पोल में बांध कर पिटाई कर दी. युवक के माता-पिता व भाई के साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही थाने में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी. लड़के के पिता ने बताया कि भोगेंदर दास, मदन दास समेत अन्य लोग मेरे बेटे को बुला कर ले आये. इसके बाद सड़क किनारे पोल में बांध कर पिटाई करने लगे. सूचना मिलने पर पत्नी व दूसरा बेटा मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी मारपीट की गयी.
साथ ही लड़की को भी पोल में बांध कर पिटाई की. इस घटना के बाद आराेपितों ने पंचायत बुलायी. इसमें लड़का व लड़की पक्ष के लोगों को 51-51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. नहीं देने पर गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुना दिया. सरपंच प्रीति देवी ने बताया कि हमलोगों को पंचायत करने की जानकारी नहीं दी गयी. थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने कहा कि इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला.
महिला आयोग करेगी कार्रवाई : राज्य महिला आयोग ने मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े की पिटाई पर संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा है कि इस संबंध में प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस पर महिला आयोग भी कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement