मुजफ्फरपुर : लूटकांड को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ पहुंचे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी तुर्की ओपी के मधौल गांव स्थित एक लॉज से हुई है. पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में लॉज मालिक दुखन साह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : अंतरजिला गिरोह के तीन बदमाश धराये
मुजफ्फरपुर : लूटकांड को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ पहुंचे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी तुर्की ओपी के मधौल गांव स्थित एक लॉज से हुई है. पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में लॉज मालिक दुखन साह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसएसपी मनोज […]
एसएसपी मनोज कुमार को सारण के आपराधिक गिरोह के अपराधियों के शहर में जुटने की सूचना थी. साथ ही कुढ़नी थाना क्षेत्र के किसी किराये के मकान में इन अपराधियों के छिपने की जानकारी भी मिली थी.
वहीं, सारण पुलिस ने भी हत्या व लूट कांड के अपराधियों के मुजफ्फरपुर में शरण लेने की जानकारी एसएसपी को दी थी. इसके बाद एसएसपी ने पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेकी का निर्देश दिया था.
टीम में सरैया थानेदार शंभु शरण गुप्ता, तुर्की ओपी प्रभारी राजू मिश्रा, सदर थाना के दारोगा लालबाबू प्रसाद, तकनीकी शाखा के योगेंद्र प्रसाद, दारोगा अनूप कुमार, राजेश कुमार, सारण एसआइटी के दारोगा मनोज कुमार व मनीष कुमार को शामिल किया गया था.
15 दिन पूर्व किराये पर लिया था लॉज
सरैया थाना के बहिलवारा निवासी कंचन शुक्ला शहर में कैश वैन लूट कांड को अंजाम देने के लिए सिर्फ 15 दिन पूर्व ही मधौल के दुखन साह के लॉज में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. बुधवार की शाम कंचन के कमरे में बैग के साथ दो अपरिचित युवक पहुंचे.
लॉज के दूसरे छात्रों के पूछने पर कंचन ने उन तीनों को संबंधी बताया. कई दिनों से रेकी कर रही सारण व मुजफ्फरपुर पुलिस को अपराधियों के लॉज में शरण लेने की जानकारी हो गयी.
देर रात छापेमारी कर पुलिस लॉज से कंचन शुक्ला, लालबाबू मियां व सन्नी अंसारी के साथ लॉज मालिक दुखन साह को भी गिरफ्तार कर लिया. कमरे में रखे बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से दो पिस्तौल, चार गोली व चार मोबाइल बरामद हुए.
50 लाख की लूट को अंजाम देने की थी योजना : गिरोह इस जिले में 50 लाख रुपये से भरी कैश वैन को लूटने की योजना बनायी थी. गिरफ्तार अपराधी लालबाबू मियां व सन्नी अंसारी ने पुलिस के पूछताछ में इस बात को स्वीकार भी लिया है.
साथ ही उसने गिरोह में शामिल सभी बदमाशों के नाम का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement