विनय, मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल वाइफाई के जरिये उपभोक्ताओं को फ्री इंटरनेट उपलब्ध करा रहा है. फिलहाल तुर्की, दरधा, तरियानी, रूनीसैदपुर व करनौल में यह सुविधा बहाल की जा रही है. इसी महीने अन्य जगहों पर भी फ्री इंटरनेट सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके जरिये उपभोक्ताओं को 28 दिनों तक के लिए चार जीबी डाटा फ्री मिलेगा.
अधिक डाटा उपयोग करने के लिए दो जीबी के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे. वाइफाई से इंटरनेट का उपयोग करने के लिए मोबाइल में सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बीएसएनएल के मुजफ्फरपुर मंडल में आने वाले शिवहर व सीतामढ़ी में भी यह सेवा शुरू की जायेगी. तीनों जिले के 84 एक्सचेंज में इसके लिए वाइफाइ लगाया जा रहा है. अभी तक छह एक्सचेंज को तैयार कर दिया गया है. चौबीस एक्सचेंज में काम चल रहा है, जबकि बचे हुए एक्सचेंज में एक सप्ताह के अंदर काम शुरू हो जायेगा.
विभाग की योजना इस वर्ष काम पूरा कर उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध कराने की है. फिलहाल सभी एक्सचेंज के 500 मीटर के दायरे में उपभोक्ता इसका लाभ ले पायेंगे. इसके बाद सेवा का विस्तार किया जायेगा.
मोबाइल के वाइफाई ऑप्शन से मिलेगी सुविधा: इंटरनेट सेवा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल का वाइफाइ ऑन करना होगा. यहां बीएसएनएल का आइकॉन दिखेगा. यूजर आइडी बीएसएनएल का आइपी नंबर होगा. पासवर्ड उपभोक्ताओं को खुद जेनरेट करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. इसे सबमिट करने के बाद मोबाइल इंटरनेट से जुड जायेगा. उपभोक्ता इस सेवा से सिर्फ डाटा का उपयोग कर पायेंगे. मोबाइल से कॉल नहीं होगा.
- इसी महीने 84 एक्सचेंज में लगाया जायेगा वाईफाई सिस्टम
- 1099 रुपये में एक साल तक वीडियो कॉल की सुविधा
बीएसएनएल विंग्स एप के जरिये उपभोक्ताओं को एक साल के लिए वीडियो व ऑडियो कॉल की सुविधा दे रहा है. इसके जरिये लैपटॉप से भी मोबाइल पर कॉल किया जा सकता है. उपभोक्तओं को अपने मोबाइल व लैपटॉप में विंग्स एप डानलोड करना होगा. इस एप के जरिये उपभोक्ता बिना सिम के किसी को कॉल कर सकते हैं, लेकिन जिस डिवाइस से कॉल किया जा रहा हो, उसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. इंटरनेट होने पर ही यह एप काम करेगा.
वाइफाई के जरिये मुफ्त इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है. इस महीने तक मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी के सभी एक्सचेंज में वाइफाइ लगा दिया जायेगा. इससे उपभोक्ताओं को फ्री में नेट की सुविधा मिलेगी.
उदय कुमार साह, एजीएम, बीएसएनएल
- 28 दिनों तक के लिए चार जीबी डाटा मिल रहा फ्री
- तुर्की, दरधा, तरियानी, रूनीसैदपुर व करनौल एक्सचेंज तैयार
- मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी में मिलेगा फ्री इंटरनेट