- शादी से इनकार पर सोशल साइट पर बदनाम करने की दी धमकी
- साहेबगंज के रहनेवाले एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी
Advertisement
मुजफ्फरपुर : छात्रा का फेसबुक आईडी किया हैक, अब शादी के लिए बना रहा है दबाव
मुजफ्फरपुर : स्नातक की छात्रा का फेसबुक आईडी हैक कर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है. शादी से इनकार करने पर सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर बदनाम करने की धमकी दी है. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें साहेबगंज के रहनेवाले एक युवक […]
मुजफ्फरपुर : स्नातक की छात्रा का फेसबुक आईडी हैक कर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है. शादी से इनकार करने पर सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर बदनाम करने की धमकी दी है.
मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें साहेबगंज के रहनेवाले एक युवक को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने बताया कि वह साहेबगंज में अपने नाना के घर पर रहकर 12वीं की पढ़ाई की. इस दौरान कोचिंग में एक युवक से दोस्ती हुई.
परीक्षा के बाद आरोपित ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया. उस पर शादी का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर बदनाम करने की धमकी देने लगा. कुछ दिनों बाद वह शहर चली आयी. सदर थानाक्षेत्र में किराये की मकान में रहने लगी. पिछले सप्ताह वह काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र स्थित मझौलिया रोड में अपने एक रिश्तेदार के घर आयी थी.
इसी दौरान आरोपित ने उसके मोबाइल पर फोन करके शादी का दबाव बनाया. इनकार करने पर बर्बाद करने की धमकी दी. थानेदार मो सुजाउद्दीन ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement