7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन भगत गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एजेंसी मालिक को लूटने आये थे आमगोला

मुजफ्फरपुर : पुलिस टीम ने आमगोला इलाके में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों को पिस्तौल के साथ दबोच लिया है. हालांकि सरगना के साथ तीन अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गये. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय सोमवार की देर […]

मुजफ्फरपुर : पुलिस टीम ने आमगोला इलाके में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों को पिस्तौल के साथ दबोच लिया है. हालांकि सरगना के साथ तीन अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गये. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय सोमवार की देर शाम गश्ती के लिए निकले थे. रात करीब 8.30 में जब वे आमगोला के पास पहुंचे तो एक नामी कंपनी के एजेंसी के चंद कदमों की दूरी पर कुछ संदिग्ध युवकों को देखा. पुलिस को देखते ही सभी वहां से भागने लगे. पुलिस ने एक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से लोडेड पिस्तौल मिला. पूछताछ में उसने एजेंसी मालिक सुशील कुमार को लूटने के इरादे से वहां जुटने की बात स्वीकार की.
लक्ष्मी चौक से धराये मौके से फरार अपराधियों में से दो : मौके से गिरफ्तार संजय कुमार (सरमसपुर, कांटी) के निशानदेही पर पुलिस लक्ष्मी चौक पहुंची. अहियापुर के थानेदार मनोज कुमार व ब्रह्मपुरा थानेदार अवनीश कुमार भी वहां मौजूद थे. संजय के फोन करने पर फरार अपराधियों में से तीन वहां पहुंचा. वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी उनमें से दो दीपक श्रीवास्तव(कोल्हुआ पैगम्बरपुर,अहियापुर) और सोनू कुमार (कोल्हुआ इमली चौक, अहियापुर) को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. लेकिन गिरोह का शातिर अपराधी बिट्टू भगत पुलिस को चकमा देकर वहां से भी फरार हो गया.
गोलू ने रची थी साजिश : शूटर गोलू ने इस लूट की साजिश रची थी. गिरोह में शामिल ऑटो चालक राकेश ने रेकी का काम किया. राकेश उक्त एजेंसी का माल अपने ऑटो पर ढोता था. गोलू ने लूट के लिए गिरोह के अपराधियों को अपाचे बाइक व पिस्तौल-गोली उपलब्ध कराया था. पुलिस गोलू, राकेश और बिट्टू के तलाश में कांटी व अहियापुर में छापेमारी कर रही है.
भाग कर बांध पर हूं जल्दी पहुंच कर बचाओ… गिरफ्तार संजय को हथियार बना पुलिस मौके से फरार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे फोन कर फरार साथियों को बुलाने का दबाव दिया. संजय के फोन करने पर बिट्टू ने कहा कि कहां हो. उसने कहा कि किसी तरह भाग कर सिकंदरपुर बांध तक पहुंचा गया हूं. पैर में मोच है. किसी तरह से यहां आकर ले चलो. इसके बाद बिट्टू ने उसे लक्ष्मी चौक आने को कहा था.
लगातार फोन कर पूछ रहा था गोलू,काम हुआ या नहीं : पुलिस के हत्थे चढ़े संजय के मोबाइल पर लगातार फोन आ रहा था. पुलिस ने उसे फोन रिसीव करने को कहा. फोन रिसीव करते ही गोलू ने पूछा,कहां हो,काम हुआ या नहीं. इसके बाद दीपक व सोनू के मोबाइल पर भी गोलू ने फोन कर लूट कांड में सफल हुआ या नहीं पूछ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें