18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर : पताही से हवाई यात्रा शुरू करने की कदम सराहनीय

मुजफ्फरपुर : नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल छापड़िया ने पताही हवाई अड्डे को विकसित करने एवं विमान सेवा शुरू करने के प्रशासन की ओर से उठाये जा रहे कदम का स्वागत किया है. कहा कि प्रशासनिक प्रयास सराहनीय है. इससे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोग काफी लाभांवित होंगे. उन्होंने कहा […]

मुजफ्फरपुर : नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल छापड़िया ने पताही हवाई अड्डे को विकसित करने एवं विमान सेवा शुरू करने के प्रशासन की ओर से उठाये जा रहे कदम का स्वागत किया है. कहा कि प्रशासनिक प्रयास सराहनीय है.
इससे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोग काफी लाभांवित होंगे. उन्होंने कहा कि छोटे विमान उड़ान को लेकर रन-वे के लिए 150 मीटर जमीन जो उपलब्ध है, उसे तैयार कर शीघ्र ही एएआई को हस्तांतरित कराने की व्यवस्था होनी चाहिए.
मुजफ्फरपुर : शातिर सुरेंद्र राय समेत आठ अपराधियों के खिलाफ सदर थाने की पुलिस ने सीसीए प्रस्ताव की अनुशंसा की है.आठों का आपराधिक इतिहास, एफआईआर व चार्जशीट की छायाप्रति को प्रस्ताव के साथ संलग्न कर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन के कार्यालय में भेजा गया है. सदर थानेदार राकेश कुमार ने प्रस्ताव में बताया है कि यादव नगर के सुरेंद्र राय, आमोद कुमार, शुभम कुमार, आर्यन राज उर्फ बोल्टा व पताही के प्रिंस ठाकुर, रंजीत साह व गोबरसही डुमरी के कुंदन कुमार शातिर अपराधी हैं. चोरी, लूट, छिनतई, हथियार रखना इनका प्रमुख पेशा है.
जेल से बाहर रहने के बाद मुजफ्फरपुर व उनके सीमावर्ती जिलों में भी अशांति फैलने की संभावना है. ये सभी अपने यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाते हैं. इससे आम लोगों में हमेशा भय व दहशत का माहौल बना रहता है. वर्तमान में ये आठों शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से जमानत पर बाहर हैं.
शनिवार को सदर थाने के निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी को भी थानेदार राकेश कुमार ने सीसीए के प्रस्ताव के लिए अनुशंसा किये गये आठों अपराधियों की सूची दिखायी. पिछले साल सुरेंद्र राय के घर पर आयोजित उसकी बच्ची की जन्मदिन पार्टी में छापेमारी कर बड़ी संख्या में हथियार, शराब की बोतलें व ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel