29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 6241 कारोबारी नहीं दाखिल कर रहे रिटर्न

मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग से निबंधित जिले के 13 हजार 849 कारोबारियों में 6241 लोग रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं. विभागीय नोटिस के बाद भी ये रिटर्न के प्रति उदासीन हैं. इस कारण जिले में रिटर्न का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. विभाग के पूर्वी अंचल में 5865 व्यवसायी निबंधित हैं, जिनमें […]

मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग से निबंधित जिले के 13 हजार 849 कारोबारियों में 6241 लोग रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं. विभागीय नोटिस के बाद भी ये रिटर्न के प्रति उदासीन हैं. इस कारण जिले में रिटर्न का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.
विभाग के पूर्वी अंचल में 5865 व्यवसायी निबंधित हैं, जिनमें 1800 व पश्चिमी अंचल के 7984 में 4441 कारोबारियों ने अगस्त में रिटर्न दाखिल नहीं किया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या अधिक थी, लेकिन धीरे-धीरे कारोबारी इससे उदासीन होने लगे.
विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी कार्तिक कुमार सिंह ने कहा कि रिटर्न के प्रति कारोबारियों में उदासीनता को लेकर विभाग गंभीर है. ऐसे कारोबारियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. वे रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं, तो जीएसटी नियमों के अनुसार जुर्माना राशि बढ़ती जायेगी. पूर्वी अंचल के सेल टैक्स अधिकारी सुकेश कुमार ने कहा कि हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि कारोबारियों में जागरूकता आये. रिटर्न दाखिल नहीं करने पर उनकी ही परेशानी बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें