10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी करेंगे पूर्व मेयर हत्याकांड की समीक्षा, मुख्यमंत्री गंभीर

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता देख बुधवार को समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी और उनके पुत्र तुषार पटना पहुंचे. एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार से आधे घंटे तक मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता देख बुधवार को समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी और उनके पुत्र तुषार पटना पहुंचे. एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार से आधे घंटे तक मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा करने काे कहा. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस घटना में जो भी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. दोनों मां-बेटे डीजीपी केएस द्विवेदी से भी मिले.
डीजीपी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही इस मामले में संलिप्त अपराधी पुलिस की गिरफ्तमें होंगे. डीजीपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा देते हुए कहा कि सभी कोण से जांच की जा रही है.श्यामनंदन का मोबाइल खंगाल रही पुलिस : विशेष पुलिस टीम जेल भेजे गये श्यामनंदन मिश्रा के मोबाइल का भी कॉल डिटेल निकाल कर जांच कर रही है. बुधवार को उसके दो संबंधियों से भी पूछताछ की है. फरारी के दौरान उसने करीब चार दर्जन लोगों से बातचीत की थी.
इसमें परिवार और संबंधी के भी मोबाइल नंबर पर शामिल है. पुलिस पूर्व मेयर हत्याकांड के एक सप्ताह पूर्व से उसके दोनों मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला.
घटना के पूर्व भी करीब दो दर्जन लोगों से उसकी बातचीत होने के प्रमाण मिले है. इसमें एक दर्जन नंबरों को पुलिस संदिग्ध मान रही है. पुलिस उन नंबरों के सत्यापन के लिए कैफ निकाल रही है. इससे शूटर और अन्य साजिशकर्ताओं से उसके संपर्क होने का साक्ष्य मिलने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें