Advertisement
सिवाईपट्टी में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
मुजफ्फरपुर : सिवाईपट्टी थानाक्षेत्र के रामनगर मठ के पास व्यक्ति को पीट कर अधमरा कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने चार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान प्रभु दयाल महतो (45 वर्ष) के रूप में की गयी. […]
मुजफ्फरपुर : सिवाईपट्टी थानाक्षेत्र के रामनगर मठ के पास व्यक्ति को पीट कर अधमरा कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने चार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान प्रभु दयाल महतो (45 वर्ष) के रूप में की गयी.
मृतक के भाई प्रमोद कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे देवेंद्र महतो, शत्रुघ्न महतो, सोहन महतो और अमित साह उसके भाई को घर से जबरन बुला कर थाने ले गये. कुछ देर बाद गांव के लोगों ने सूचना दी कि प्रभु दयाल सड़क किनारे बेहोश पड़ा है. लोगों ने सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की बात बतायी. इसके बाद भाई को जूरन छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर हाेने पर डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पैरवी के लिए ले जा रहा था थाने
शनिवार की शाम करीब छह बजे सिवाईपट्टी के डेरा चौक हनुमान मंदिर के पास कार में शराब बरामद की गयी थी. कार से देवेंद्र महतो का पैन, आधार व अन्य पहचान पत्र मिला था. चारों आरोपित उसके भाई को स्वच्छ छवि के होने के कारण थाने में पैरवी के लिए ले गये थे. हालांकि पत्नी सुनीता देवी ने विरोध किया था.
इसके बाद भी सभी आरोपित उसके भाई को ले गये और उसके साथ मारपीट कर फेंक दिया. मेडिकल ओपी प्रभारी आरपी राय ने बताया कि मृतक के भाई का बयान दर्ज किया गया है. बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement