27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिच्छवी एक्सप्रेस से बैग में मिला महिला का कंकाल

लावारिस पड़े बैग पर स्कॉर्ट पार्टी की पड़ी नजर मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से आनंदविहार जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस के एस वन बाेगी में सीट संख्या 64 पर लावारिस सफेद बैग में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. स्कॉर्ट कर रहे जवानों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने पर जीआरपी ने […]

लावारिस पड़े बैग पर स्कॉर्ट पार्टी की पड़ी नजर
मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से आनंदविहार जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस के एस वन बाेगी में सीट संख्या 64 पर लावारिस सफेद बैग में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी.
स्कॉर्ट कर रहे जवानों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने पर जीआरपी ने बैग को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. हालांकि, एफएमटी विभाग ने जीआरपी को कंकाल लौटा दिया. विभाग का कहना है कि कंकाल का पोस्टमार्टम नहीं होता है. हड्डी की जांच होगी. इसके लिए कोर्ट का आदेश जरूरी है.
बोगी में सीट पर लावारिस बैग रखे होने की सूचना यात्रियों ने स्कॉर्ट पार्टी को दी. जब बैग की तलाशी ली, तो उसके अंदर प्लास्टिक के थैले में महिला का सिर व हाथ के करीब 12 टुकड़ों में कंकाल मिला. डॉक्टरों ने बताया कि हड्डी का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि पुराना कंकाल है. कई टुकड़ों में बंटा है. पहचान काफी मुश्किल है. मामला संगीन है. जांच की जा रही है.
यार्ड में सप्तक्रांति पर कब्जा
दुर्गा पूजा के बाद परदेस लौटने वाले यात्रियों ने मुजफ्फरपुर से आनंदबिहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के यार्ड में लगे होने पर ही अपना कब्जा जमा लिया. यात्रियों ने ट्रेन के चंद्रलोक गुमटी के समीप आने पर कब्जा जमा लिया. सूचना पर आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को खदेड़ने का प्रयास किया. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद यात्री सीट के लिए मारामारी करने लगे. प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने यात्रियों काे शांत करा अंदर बैठाया, तब वे शांत हुए.
अमृतसर हादसे के बाद कई ट्रेनें घंटों लेट
अमृतसर के पास दर्दनाक रेल हादसे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई ट्रेनें अमृतसर से 10 से 15 घंटे विलंब से रवाना की गयीं. 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस करीब 20 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. इस ट्रेन को अमृतसर से मार्ग परिवर्तन कर चलाया गया. गाड़ी संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस नियत समय से करीब 16 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. 15212 जननायक एक्सप्रेस करीब 15 घंटे विलंब से पहुंची. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन अमृतसर से ही विलंब से खुली है. एसएस एमके रॉय ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें