मुजफ्फरपुर : गोबरसही-डुमरी फोरलेन पर निर्माणाधीन पुल के पास एक युवक का शव मिला. उसके नाक-कान से खून निकल रहा था. गले पर रस्सी का निशान था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंक दिया गया है. मृतक की उम्र 25-30 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक के शरीर पर काले रंग की जिंस, लाल रंग का बनियान व सफेद रंग का शर्ट था.
इधर, देर रात अहियापुर के चकहसन गांव से कुछ लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. मृतक की पहचान मनोज के रूप में की. उसके भाई देवेंद्र ने पुष्टि की है. वह जमीन कारोबार से भी जुड़ा था. परिजनों का कहना था कि वह शुक्रवार से ही गायब था. हालांकि सदर व अहियापुर पुलिस को इस बात की सूचना नहीं दी थी. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गयी है. मृतक के एक साथी को गिरफ्तार किया गया है.