Advertisement
जिले में देर शाम आवंटन कम होने से बिजली संकट गहराया
मुजफ्फरपुर : बिजली जेनरेशन यूनिट में शुक्रवार की शाम अचानक आयी गड़बड़ी से जिले के बिजली आवंटन में 60 प्रतिशत की कटौती हो गयी. करीब 45 मिनट तक आवंटन कम रहा. इस कारण शाम के समय छह से सात बजे के बीच रोटेशन पर फीडर को डाल दिया गया. रामदयालु ग्रिड का आवंटन 30 व […]
मुजफ्फरपुर : बिजली जेनरेशन यूनिट में शुक्रवार की शाम अचानक आयी गड़बड़ी से जिले के बिजली आवंटन में 60 प्रतिशत की कटौती हो गयी. करीब 45 मिनट तक आवंटन कम रहा. इस कारण शाम के समय छह से सात बजे के बीच रोटेशन पर फीडर को डाल दिया गया. रामदयालु ग्रिड का आवंटन 30 व एसकेएमसीएच ग्रिड का आवंटन 80 से घटकर 20 मेगावाट हो गया. इस कारण शाम के समय बिजली की कटौती की गयी. लेकिन शाम सात बजे के बाद से बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी. लेकिन 11 केवी लाइन में फॉल्ट के कारण शाम के समय ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी रही.
ग्रामीण क्षेत्र में18 घंटे बाद आयी बिजली. ग्रामीण इलाकों में गुरुवार रात आयी आंधी पानी से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. शुक्रवार को कही 15 घंटे बाद तो कही 18 घंटे बाद बिजली बहाल हुई. मोतीपुर, मड़वन, पारू, साहेबगंज, बरूराज, कांटी, कुढ़नी, गायघाट, मीनापुर आदि इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी रही. दोपहर 12 बजे तक 90 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चालू हो गयी.
लेकिन कुछ जगहों पर शाम को बिजली चालू हुई. आंधी पानी में करीब दो दर्जन हाइ व लो टेंशन तार के पोल गिर गये थे. गायघाट की 33 केवी लाइन सुबह आठ बजे चालू हुई, लेकिन कुछ 11 केवी फीडर 10 से 11 बजे के बीच चालू हुए. वहीं कांटी शुभंकरपुर में 18 घंटे बाद बिजली आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement