Advertisement
कल रद्द रहेगी रक्सौल पैसेंजर
मुजफ्फरपुर : रक्सौल रेलखंड के जीवधारा-बापूधाम मोतिहारी-सेमरा स्टेशनों के बीच 7 अक्तूबर (रविवार) को ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चलेगा. इंजीनियरिंग विभाग ने पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है. इस कारण पूर्व मध्य रेल ने रविवार को मुजफ्फरपुर-रक्सौल के बीच चलनेवाली सवारी गाड़ी (55211/12) के परिचालन को रद्द कर दिया है. वहीं, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार जानेवाली […]
मुजफ्फरपुर : रक्सौल रेलखंड के जीवधारा-बापूधाम मोतिहारी-सेमरा स्टेशनों के बीच 7 अक्तूबर (रविवार) को ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चलेगा. इंजीनियरिंग विभाग ने पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है. इस कारण पूर्व मध्य रेल ने रविवार को मुजफ्फरपुर-रक्सौल के बीच चलनेवाली सवारी गाड़ी (55211/12) के परिचालन को रद्द कर दिया है.
वहीं, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति 75 मिनट, गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 मिनट व गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेंगी. वहीं, गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से खुलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 75231 मुजफ्फरपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर से तीन घंटे विलंब से खुलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 75260 रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी का आंशिक समापन सुगौली में ही कर दिया जायेगा. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
अब नागदा स्टेशन पर भी रुकेगी मुजफ्फरपुर-सूरत एक्स. मुजफ्फरपुर से सूरत के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19053/54 अब पश्चिमी रेलवे के रतलाम और शामगढ़ स्टेशन के बीच स्थित नागदा स्टेशन पर भी रुकेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नागदा स्टेशन पर ट्रेन को दो मिनट तक रोकने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement