मेयर ने नगर आयुक्त के खिलाफ मनमानी की सीएम व मंत्री को की शिकायत
मुजफ्फरपुर : कुर्सी, सोफा व कंप्यूटर नहीं खरीदने से नाराज मेयर सुरेश कुमार का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. ऑफिस पहुंचने के बाद कंप्यूटर खराब होने की शिकायत मिलने पर वे गुस्सा हो गये. मेयर शनिवार को ही जयपुर में आयोजित स्मार्ट सिटी के तीन दिवसीय एक्सपो से लौटे थे.
कंप्यूटर सेक्शन में पहुंच नगर आयुक्त व कंप्यूटर सेक्शन इंचार्ज के ऊपर मनमानी का आरोप लगाते हुए तालाबंदी कर दी. उन्होंने कर्मियों को फटकार लगायी. इसके बाद ऑफिस में कार्यरत करीब एक दर्जन ऑपरेटर मीटिंग हॉल में जाकर बैठ गये. मेयर की इस कार्रवाई से निगम में हड़कंप मच गया. दोपहर बाद नगर आयुक्त संजय दूबे ऑफिस पहुंचे. तब उन्हें कर्मियों ने पूरे मामले से अवगत कराया. बाद में नगर आयुक्त खुद मेयर के कक्ष में जाकर उनकी समस्या को जाना व तालाबंदी का कारण पूछा. इस दौरान दोनों के बीच जमकर तीखी बहस हुई. हालांकि, काफी देर तक हुई गरमा-गरम बहस के बाद नगर आयुक्त ने कंप्यूटर खरीदारी का निर्देश दे दिया है.
तब जाकर दोपहर बाद कंप्यूटर शाखा ताला खुला. इस बीच कंप्यूटर शाखा का काम पूरी तरह ठप रहा. इधर, विवाद के बाद मेयर ने सीएम नीतीश कुमार के साथ विभागीय प्रधान सचिव व मंत्री को एक पत्र लिखा है. इसमें नगर आयुक्त के क्रियाकलापों व उनके द्वारा मेयर को नजरअंदाज कर उन्हें अपमानित करने की शिकायत की गयी है. बताया जाता है कि मेयर ने सीएम से अविलंब नगर आयुक्त के तबादला की भी मांग की है.
