Advertisement
इ-फार्मेसी के विरोध में कल बंद रहेंगी दवा दुकानें
मुजफ्फरपुर : इ-फार्मेसी के विरोध में देशव्यापी बंदी के दौरान जिले के दवा दुकानदार भी 28 सितंबर को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. यह जानकारी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बुधवार को सिकंदरपुर स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि बंदी में सभी दवा दुकानदारों का साथ है. जिले […]
मुजफ्फरपुर : इ-फार्मेसी के विरोध में देशव्यापी बंदी के दौरान जिले के दवा दुकानदार भी 28 सितंबर को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. यह जानकारी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बुधवार को सिकंदरपुर स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि बंदी में सभी दवा दुकानदारों का साथ है. जिले में बंदी पूरी तरह सफल होगी.
उन्होंने कहा कि सूबे में फार्मासिस्ट की कमी बड़ी समस्या है. सरकार ने राज्य में फार्मासिस्ट संस्थान का विकसित नहीं किया, तो लाइसेंस के अभाव में सूबे के 90 फीसदी दवा दुकानें बंद हो जायेंगी. इस मौके पर बीसीडीए के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार जालान, राकेश कुमार, रंजन कुमार साहू, अशोक कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, नवल किशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार डागा, संजय कुमार चौधरी व अजय कुमार चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement