Advertisement
एलएस कॉलेज में कंपोस्ट पिट निर्माण को लेकर फंसा पेच
मुजफ्फरपुर : गांधी कूप व नगर निगम की जमीन से सटे एलएस कॉलेज की खाली जमीन में कंपोस्ट पिट बनाने पर प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय ने रोक लगा दी है. प्राचार्य डॉ ओपी राय ने यह फैसला कॉलेज के विकास समिति की बैठक में सदस्यों की ओर से हुए विरोध के बाद लिया है. […]
मुजफ्फरपुर : गांधी कूप व नगर निगम की जमीन से सटे एलएस कॉलेज की खाली जमीन में कंपोस्ट पिट बनाने पर प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय ने रोक लगा दी है. प्राचार्य डॉ ओपी राय ने यह फैसला कॉलेज के विकास समिति की बैठक में सदस्यों की ओर से हुए विरोध के बाद लिया है. उन्होंने नगर आयुक्त संजय दूबे को पत्र लिख वहां पर कंपोस्ट पिट नहीं बनवाने को कहा है.
प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की खाली जमीन पर विवि गणित विभाग के सामने व ऑर्ट्स ब्लॉक के पीछे के हिस्से में पहले एनओसी दिया गया था. उसी जगह पर नगर निगम अगर बनाना चाहे, तो बनाये. गांधी कूप व निगम की जमीन से सटे खाली जमीन पर इसकी अनुमति नहीं दी जायेगी.
बताया जाता है कि कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों का कहना है कि गांधी कूप के बगल में कंपोस्ट पिट बनने से कूड़े से जब जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी, तो उससे बदबू निकलेगी. वहीं, हमेशा निगम के ट्रैक्टर कूड़ा भर मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे. यह कॉलेज हित में नहीं है.
नया टोला चंद्रलोक इलाके में बंटा डस्टबिन: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के उद्देश्य से डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के वार्ड नंबर 26 में डस्टबिन का वितरण शुरू हो गया है. सीएसई व आईटीसी के संयुक्त प्रयास के बाद शनिवार को चंद्रलोक चौक स्थित आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में कैंप लगा डस्टबिन का वितरण किया गया.
सूखा व गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए हरा व नीला डस्टबिन का वितरण किया गया. इस दौरान उप मेयर के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्र, कांग्रेस नेता मुकेश त्रिपाठी, आलोक नंदन के अलावा काफी संख्या में मुहल्ला के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement