मुजफ्फरपुर : शहर की अमन-चैन भरी जिंदगी में खलल डालने की साजिश से जुड़ी दो घटनाएं शुक्रवार को सामने आयीं हैं. गोला रोड के ब्रह्मण टोली में अवांछित वस्तु मिलने से लोग परेशान हो गये, तो देर रात कल्याणी चौक से केदारनाथ रोड व पान मंडी गली जाने वाली सड़क पर खून के धब्बे मिलने पर सनसनी फैल गयी. इन घटनाओं पर पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ है. सुरक्षा की सख्त व्यवस्था कर दी गयी है, ताकि उपद्रवी तत्व मौके का फायदा न उठाएं.
कल्याणी चौक से केदारनाथ रोड व पान मंडी गली जाने वाली सड़क पर शुक्रवार देर रात खून के धब्बे मिलने पर मोहल्ले के लोग जुट गये. खून के धब्बे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. कुछ लोग जख्मी जानवर के शरीर से निकले खून की बात कह रहे थे. कुछ लोगों का कहना था कि यह खून नहीं है. धब्बा करीब आधा किमी दूरी में है.
सूचना पर छानबीन करने नगर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना था कि ये किसी जख्मी जानवर का खून है. लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे. उन्हें चिंता सता रही थी कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है. लोग इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रहे हैं.
इधर, दोनों घटनाओं के बाद देर रात बाबा गरीबनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है.
