14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल बुखार, उल्टी-दस्त व डायरिया के मरीजों से पटा अस्पताल

मुजफ्फरपुर : मौसम में रोज हो रहे बदलाव के कारण वायरल बुखार, उल्टी दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या में इन दिनों तेजी से इजाफा हो रहा है. इसमें सबसे अधिक बच्चे व महिलाएं इसके शिकार हो रहे हैं. केजरीवाल अस्पताल में आलम यह है कि अब मरीजों के लिए बेड नहीं हैं. अस्पताल […]

मुजफ्फरपुर : मौसम में रोज हो रहे बदलाव के कारण वायरल बुखार, उल्टी दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या में इन दिनों तेजी से इजाफा हो रहा है. इसमें सबसे अधिक बच्चे व महिलाएं इसके शिकार हो रहे हैं.
केजरीवाल अस्पताल में आलम यह है कि अब मरीजों के लिए बेड नहीं हैं. अस्पताल प्रशासक बीबी गिरि बताते हैं कि मंगलवार को अलग से पांच बेड लगाने पड़े हैं. केजरीवाल में नौनिहाल 179 और महिलाएं 169 बीमार होकर वार्ड में भर्ती हैं, जबकि सदर अस्पताल में 37 मरीज भर्ती हैं. डॉ सी के दास बताते हैं कि बारिश के बाद धूप निकलने और रात में मौसम ठंडा व दिन में गर्मी पड़ने से लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ा रहा है. मौसम में बदलाव के बाद तमाम प्रकार की बीमारियां भी पांव पसार रही हैं. उमस भरी गर्मी के कारण वायरल बुखार, उल्टी दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि ओपीडी में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों में सबसे ज्यादा इन बीमारियों के मरीज हैं. शहर के प्राइवेट क्लीनिक भी वायरल बुखार व डायरिया के मरीजों से फुल हैं. बीमार होकर आने वाले मरीजों में बड़ी संख्या मासूमों की है.
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के बाद और बारिश के मौसम में तमाम प्रकार की बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना आम बात है. ऐसे मौसम में शरीर के प्रति लापरवाही बरतना घातक हो सकता है. खान पान का इन दिनों विशेष ध्यान रखें. बासी भोजन से परहेज करें तथा बाहर की खुले में बिक रही चाट, पकौड़ी व मिठाइयां आदि का सेवन नहीं करें. पानी अधिक से अधिक पिएं औरनींबू का सेवन जरूर करें.
भोजन मेंहरी सब्जियों व सलाद का प्रयोग अधिक करें.
डॉक्टर ने कहा कि इस मौसम में समारोह में ज्यादा तली भुनी चीजों से परहेज करें. बच्चों को सोते समय पूरी के कपड़े पहनाकर रखें. बीमार होने पर लापरवाही न करते हुए तुरंत नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें.
उमस भरी गर्मी से वायरल फीवर का बढ़ा प्रकोप
मुजफ्फरपुर : मौसम में हो रहे बदलाव से संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही हैं. एसकेएमसीएच में हर दिन दस्त और वायरल बुखार से पीड़ित दर्जन भर से ज्यादा मरीज को भर्ती किया जा रहा. वहीं ओपीडी में लगभग प्रत्येक दिन करीब तीन सौ मरीज वायरल फीवर से पीड़ित हो कर पहुंच रहे हैं. डॉक्टर एएन सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार बताते हैं कि उमस भरी गर्मी और तेज धूप के कारण लोग वायरल बुखार और दस्त की चपेट में आ रहे हैं.
अस्पताल की ओपीडी में हर दिन पहुंचने वाले मरीजों में अधिकांश संक्रमण का शिकार है. किसी को वायरल फीवर, तो किसी को डायरिया या सर्दी-जुकाम की शिकायत है. गले में खराश और कंजेशन की शिकायत करने वाले भी अधिक हैं. वायरल फीवर पीड़ित मरीज के शरीर व जोड़ों में दर्द के साथ सिर दर्द और सिर भारी होना आम शिकायत रहती है. मंगलवार को आेपीडी में दो हजार के करीब मरीज पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें